अगर आप भी एक नया लैपटॉप लेने का प्लान कर रहे हैं तो अभी आपके पास काफी बेहतरीन मौका है क्योंकि Amazon Great Indian Festival Sale 2025 laptops पर लेकर आया है जबरदस्त discount offers, जिसमें आपको मिल रहे हैं Acer, Dell और HP जैसे top brands के बेहतरीन laptop deals। अगर आप study, office work या gaming के लिए नया laptop खरीदने का सोच रहे हैं तो यह sale आपके लिए perfect मौका है। इस festival sale में आपको latest features, powerful performance और long battery backup वाले laptops पर heavy discount मिल रहा है। ऐसे में Amazon पर चल रहे ये best laptop deals आपकी जरूरत और बजट दोनों को पूरा कर सकते हैं।
Acer SmartChoice Aspire Lite Laptop deals Amazon Great Indian Festival Sale 2025

इस लैपटॉप की एमआरपी 5699 दी गई है लेकिन अमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025 के दौरान इस पर 46% का डिस्काउंट दिया गया है जिसके बाद इसकी इफेक्टिव प्राइस 30990 हो गई है इस लैपटॉप पर 10,330 रुपए का नो कॉस्ट एमी प्लान दिया गया है। एसबीआई बैंक के कार्ड से इस पर ₹4000 का डिस्काउंट दिया गया है। इस लैपटॉप में 8GB रैम और 512 जीबी का स्टोरेज के साथ AMD ryzen 5 प्रोसेसर और AMD Radeon ग्राफिक दिया गया है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 11 होम पर काम करता है। इसके अंदर 15.6 इंच की फुल एचडी 1080 पिक्सल हाई ब्राइटनेस की एलइडी डिस्प्ले दी गई है। इसकी कनेक्टिविटी में एचडीएमआई पोर्ट यूएसबी पोर्ट जैकपोर्ट आदि दी गई है। इसके अंदर 720 पिक्सल का एचडी कैमरा दिया है। इस लैपटॉप को 1.59 किलोग्राम के वेट में बनाया गया है जो काफी हल्का पतला और प्रीमियम लुक में बना है।
Dell 15 Laptop deals Amazon Great Indian Festival Sale 2025

इस लैपटॉप की एमआरपी 48,441 रुपए दी गई है लेकिन अमेजॉन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान इस पर 32% का डिस्काउंट दिया गया है जिसके बाद इसकी इफेक्टिव प्राइस 32,990 रुपए हो गई है इस स्मार्ट टीवी पर नॉर्मल डै के मुताबिक ₹2000 का डिस्काउंट ज्यादा मिला है। इस स्मार्ट टीवी को ₹10997 रुपए की नो कॉस्ट एमी पर खरीद सकते हैं। एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड इस पर ₹4000 का डिस्काउंट दिया गया है। अगर इसके स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो इसके अंदर 15.6 इंच का फुल एचडी 1080 पिक्सल का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है इसके अंदर 30 जेनरेशन इंटेल कोर i3 का प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 8GB रैम और 512 जीबी का एसडी स्टोरेज दिया गया है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम विंडो 11 पर काम करता है और इसमें एचडीएमआई पोर्ट यूएसबी पोर्ट वाई-फाई आदि की कनेक्टिविटी दी गई है। इस लैपटॉप को 1.69 किलोग्राम के वेट में काफी हल्का पतला और प्रीमियम डिजाइन में बनाया गया है।
HP 15 Laptop deals Amazon Great Indian Festival Sale 2025

इस लैपटॉप की एमआरपी 52,721 रुपए दी गई है इस लैपटॉप पर नॉरमल डेज में 27% का डिस्काउंट दिया जाता है जिसमें इसकी इफेक्टिव प्राइस 38,490 रुपए रहती है लेकिन अमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान इस पर 36% का डिस्काउंट दिया गया है जिसके बाद इसकी इफेक्टिव प्राइस 33,990 रुपए हो गई है इस लैपटॉप को नो कॉस्ट एमी पर आसानी से खरीद सकते हैं। एसबीआई बैंक की क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से इस पर ₹4000 का डिस्काउंट एक्स्ट्रा दिया गया है। लैपटॉप में 15.6 इंच की फुल एचडी 1080 पिक्सल माइक्रो एज एंटी ग्लेयर और 250 नाइट्स ब्राइटनेस डिस्प्ले दी गई है। इसकी वायरलेस कनेक्टिविटी में वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.3 वायरलेस कार्ड दिया गया है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 11 होम पर काम करता है और इसमें 1 साल के लिए माइक्रोसॉफ्ट 365 बेसिक फ्री दिया गया है और एमएस ऑफिस होम 2024 लाइफटाइम वैलिडिटी दी गई है। इस लैपटॉप में इंटेल कोर i3 का प्रोसेसर और इंटेल यूएचडी ग्राफिक दिया गया है। इस मोबाइल पर 12GB का रैम और 512GB का स्टोरेज दिया गया है। इस लैपटॉप को 1.59 किलोग्राम के वेट में काफी हल्का पतला और प्रीमियम लुक में बनाया गया है।