Great Indian Festival Sale 2025: 65 Inch Smart TV Deals

Amazon की Great Indian Festival Sale 2025 अब Prime members के लिए शुरू हो चुकी है और इस sale में मिल रहे हैं धमाकेदार discounts बड़े electronic products पर। अगर आप एक 65 inch Smart TV लेने का सोच रहे हैं तो यह sale आपके लिए सुनहरा मौका है। इस बार Hisense, Acer और Philips जैसे popular brands के best Smart TV deals available हैं, जिनमें आपको premium picture quality, latest features और जबरदस्त discount का combination मिलेगा। ये Smart TV deals आपके घर को एक mini-theatre का experience देने के लिए बेहतरीन option साबित हो सकते हैं।

Philips 65 inches Smart TV deals Great Indian Festival Sale 2025

इस स्मार्ट टीवी की एमआरपी 64,990 रुपए दी गई है लेकिन Great Indian Festival Sale 2025 में इस पर 35% का डिस्काउंट दिया गया है जिसके बाद इस स्मार्ट टीवी को 41,999 रुपए में खरीद सकते हैं। टीवी पर ₹3500 पर महीने की नो कॉस्ट एमी प्लान दिया गया है। प्राइम मेंबर को इस पर 2750 रुपए का डिस्काउंट एक्स्ट्रा दिया गया है। अगर स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें 65 इंच यूएचडी एलईडी, 4K और 120 हर्ट्स की डिस्प्ले दी गई है। साउंड के लिए इसमें 30 वोट के आउटपुट डॉल्बी एटमॉस के शक्तिशाली स्पीकर दिए गए हैं। इसकी कनेक्टिविटी में एचडीएमआई पोर्ट यूएसबी पोर्ट आदि दी गई है। यह टीवी गूगल टीवी ओएस पर काम करती है इसके अंदर 2GB रैम और 32GB का रोम दिया गया है। इसमें कैसा स्मार्ट फीचर देखने को मिल जाते हैं। यह 1 स्टार ऊर्जा रेटिंग टीवी है।

Acerpure 65 inches Smart TV deals Great Indian Festival Sale 2025

Smart TV deals  Great Indian Festival Sale 2025
Smart TV deals Great Indian Festival Sale 2025

इस स्मार्ट टीवी की एमआरपी 1,01,390 रुपए दी गई है लेकिन में इस पर 61% का डिस्काउंट दिया गया है जिसके बाद इसकी इफेक्टिव प्राइस 39,999 रुपए हो गई है इस स्मार्ट टीवी को 3,333 की आसान नो कॉस्ट एमी खरीद सकते हैं। प्राइम मेंबर के लिए इस पर 2,750 रुपए का डिस्काउंट एसबीआई बैंक के कार्ड से दिया गया है। इसके स्पेसिफिकेशंस के अंदर 65 इंच का क्यूएलइडी, 1080 पिक्सल और 60 हर्ट्स रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले दी गई है। साउंड के लिए इस 20 वोट के आउटपुट डॉल्बी एटमॉस डीटीएच स्टूडियो साउंड दिए गए हैं। इसकी कनेक्टिविटी में एचडीएमआई पोर्ट यूएसबी पोर्ट आदि देखने को मिल जाती है। गूगल प्ले का सपोर्ट मिलता है। और इसको कई सारे इस चैनल से सपोर्ट करते हैं। इस स्मार्ट टीवी को खरीदने पर 1 साल की वारंटी दी जाती है।

Hisense 65 inches Smart TV deals Great Indian Festival Sale 2025

65 इंचेज स्मार्ट टीवी की एमआरपी 71,999 रुपए दी गई है लेकिन Great Indian Festival Sale 2025 में इसकी प्राइस पर 42% का डिस्काउंट दिया गया है जिसके बाद इसकी इफेक्टिव प्राइस 41,999 रुपए हो गई है। इस स्मार्ट टीवी को ₹3500 की नो कॉस्ट एमी पर आसानी से खरीद सकते हैं।। एसबीआई बैंक के कार्ड से इस पर ₹4000 तक का डिस्काउंट प्राप्त किया जा सकता है। इस पर अमेजॉन पे से ₹1259 रुपए का कैशबैक ऑफर भी दिया गया है। अगर स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें 65 इंच का 4K अल्ट्रा एचडी एलईडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 4K और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्स दिया गया है। साउंड के लिए इसमें चॉइस वोट के आउटपुट स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, डीटीएच वर्चुअल एक्स और साउंड मोड्स दिए गए हैं। इसकी कनेक्टिविटी में एचडीएमआई पोर्ट यूएसबी पोर्ट वाई-फाई ब्लूटूथ इयरफोन rj45 कनेक्टर आदि दी गई है। इसके अंदर स्मार्ट फीचर्स और एप्स का सपोर्ट मिलता है। इस स्मार्ट टीवी को खरीदने पर 1 साल की वारंटीदी जाती है।

Leave a Comment