Best Laptop Deals Under ₹95,000 – Lenovo, MSI और Asus के टॉप प्रीमियम लैपटॉप्स

अगर आप ऐसा लैपटॉप लेना चाहते हैं जो परफॉर्मेंस, स्टाइल और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हो, तो ₹95,000 के बजट में आपके पास शानदार ऑप्शंस मौजूद हैं। इस प्राइस रेंज में मिलने वाले best laptop deals न सिर्फ स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए बेस्ट हैं, बल्कि गेमिंग और कंटेंट क्रिएशन जैसे हेवी टास्क्स के लिए भी परफेक्ट साबित होते हैं।
Lenovo, MSI और Asus जैसे टॉप ब्रांड्स इस बजट में हाई-परफॉर्मेंस लैपटॉप्स ऑफर करते हैं, जिनमें पावरफुल प्रोसेसर, एडवांस्ड ग्राफिक्स, और लंबी बैटरी लाइफ का कॉम्बिनेशन मिलता है। चाहे आपको 3D डिजाइनिंग करनी हो, वीडियो एडिटिंग करनी हो, या फिर स्मूद गेमिंग का एक्सपीरियंस चाहिए, इन ब्रांड्स के लेटेस्ट मॉडल्स आपकी हर जरूरत को पूरा करेंगे।
इस आर्टिकल में हम आपके लिए चुनिंदा best laptop deals under ₹95,000 लेकर आए हैं, जो न सिर्फ दमदार परफॉर्मेंस देंगे बल्कि लंबे समय तक एक स्मार्ट इन्वेस्टमेंट साबित होंगे। अगर आप क्वालिटी और रियल वैल्यू चाहते हैं, तो Lenovo, MSI और Asus के ये लैपटॉप डील्स आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकते हैं।

MSI Katana A17 Ai Laptop deals

 Laptop Deals
Laptop Deals

इस लैपटॉप की एमआरपी 1,29,990 रुपए दी गई है लेकिन अमेजॉन की लिमिटेड टाइम डील्स ऑफर के तहत इस पर 28% का डिस्काउंट रखा गया है जिसके बाद इसकी इफेक्टिव प्राइस 93,990 रुपए हो गई है इस लैपटॉप को 6 महीने की नो कॉस्ट एमी पर खरीद सकते हैं और इस पर 6,100 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दिया गया है। इस लैपटॉप पर अमेजॉन पे से 2,819 रुपए का डिस्काउंट कैशबैक प्राप्त किया जा सकता है। इस लैपटॉप में 44 CM की 1080 पिक्सल और 144 हर्ट्स की एलइडी डिस्प्ले दी गई है। इसके अंदर 8th जेनरेशन AMD ryzen 9 का बील्ट इन AI प्रोसेसर दिया गया है। इसके अंदर NVIDIA GeForce RTX ग्राफिक दिया गया है। 16GB का रैम और 1tb का इसमें स्टोरेज दिया गया है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम विंडो 11 हम लाइफटाइम वैधता के साथ और MSI केंद्र इंस्टॉल्ड सॉफ्टवेयर दिया गया है। इसकी वायरलेस कनेक्टिविटी में वाई-फाई 6e और ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है। इस लैपटॉप को 2.6 किलोग्राम के वेट में डिजाइन किया गया है।

Lenovo LOQ 2024 Laptop deals

इस लैपटॉप की एमआरपी 1,27,990 रुपए दी गई है लेकिन अमेजॉन में इस पर 27% का डिस्काउंट दिया गया है जिसके बाद इसकी इफेक्टिव प्राइस 93,490 रुपए हो गई है। इस लैपटॉप को 4,533 रुपए की आसान किस्तों पर खरीद सकते हैं और इस पर नो कॉस्ट एमी सुविधा उपलब्ध देखने को मिल जाती है। ₹4100 तक का इस पर एक्सचेंज ऑफर दिया गया है और अमेजॉन पे से इस पर 2,804 रुपए का डिस्काउंट कैशबैक के रूप में प्राप्त किया जा सकता है। इस लैपटॉप में 15.6 इंच की फुल एचडी आईपीएस 1080 पिक्सल और 144 हर्ट्स रिफ्रेश रेट की एंटी ग्लेयर डिस्प्ले दी गई है। इसके अंदर AMD ryzen 7 प्रोसेसर और NVIDIA GeForce RTX ग्राफिक देखने को मिल जाता है और इसमें 24GB का रैम और 512 GB का स्टोरेज दिया गया है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम विंडो 11 हम पर काम करता है और इसमें एमएस ऑफिस होम 2024 लाइफटाइम वालिद के साथ दिया गया है इस लैपटॉप को 2.4 किलोग्राम के वेट में काफी हल्का पोर्टेबल और प्रीमियम लूक में बनाया गया है।

ASUS Zenbook 14 Laptop deals

 Laptop Deals
Laptop Deals

एसुस लैपटॉप की एमआरपी 1,35,990 रुपए दी गई है लेकिन अमेजॉन ने इस पर लिमिटेड टाइम डील्स ऑफर के तहत 30% का डिस्काउंट रखा है जिसके बाद इसकी इफेक्टिव प्राइस 94,990 रुपए हो गई है इस लैपटॉप को 10,554 रुपए की नो कॉस्ट एमी पर आसानी से खरीद सकते हैं। और इस पर 7,100 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दिया गया है। एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से इस लैपटॉप पर 7,500 रुपए का डिस्काउंट दिया गया है और डेबिट कार्ड से ₹4,500 का डिस्काउंट दिया गया है। अमेजॉन पे से इस पर 2,849 रुपए का कैशबैक ऑफर दिया गया है। एसुस के इस लैपटॉप में 14 इंच की 3k टच स्क्रीन, 1800 पिक्सल 120 हर्ट्स, 400 नीड्स ब्राइटनेस की OLED डिस्प्ले दी गई है। इस लैपटॉप में इंटेल कोर अल्ट्रा 5 प्रोसेसर और इंटीग्रेटेड इंटेल आर्क ग्राफिक दिया गया है इसके अंदर न्यूरल प्रोसेसर इंटेल AI बूस्ट प्रोसेसर दिया गया है। और इसमें 16GB का रैम और 1tb का स्टोरेज देखने को मिल जाता है। इस लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट 365 बेसिक 100gb क्लाउड स्टोरेज के साथ दिया गया है और ऑफिस हम 2024 लाइफटाइम वालिद के साथ और विंडो 11 होम पर यह काम करता है। इसकी वायरलेस कनेक्टिविटी में वाई-फाई 7 ब्लूटूथ 5.4 वायरलेस कार्ड और इसमें वायर्ड कनेक्टिविटी भी दी गई है। इस लैपटॉप में फुल एचडी कैमरा और प्राइवेसी शटर दिया गया है। इस लैपटॉप को काफी पतला, प्रीमियम और पोर्टेबल डिजाइन के लिए काफी हल्का बनाया गया है।

Leave a Comment