₹25,000 के अंदर Best Laptop Deals – Acer, HP और Lenovo के जबरदस्त ऑफर्स

अगर आप बजट में एक बढ़िया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस समय आपको best laptop deals का बेहतरीन मौका मिल रहा है। ₹25,000 के अंदर Acer, HP और Lenovo जैसे टॉप ब्रांड्स के लैपटॉप्स पर जबरदस्त डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। ये laptop deals खासतौर पर स्टूडेंट्स, वर्क फ्रॉम होम यूज़र्स और बेसिक कंप्यूटिंग जरूरतों के लिए परफेक्ट हैं। इस प्राइस रेंज में आपको अच्छी बैटरी लाइफ, दमदार परफॉर्मेंस और लेटेस्ट फीचर्स वाले लैपटॉप मिल जाते हैं। अगर आप अपने बजट में बेस्ट ऑप्शन ढूंढ रहे हैं, तो ये laptop deals under ₹25,000 आपके लिए शानदार चॉइस साबित हो सकते हैं।

Acer SmartChoice Aspire 3 Laptop deals

Laptop Deals
Laptop Deals

इस लैपटॉप की एमआरपी 33,999 रुपए दी गई है लेकिन अमेजॉन ने लिमिटेड टाइम डील्स ऑफर के तहत इस पर 34% का डिस्काउंट दिया है जिसके बाद इसकी इफेक्टिव प्राइस 22,490 रुपए हो गई है इस लैपटॉप को 1090 रुपए की आसान किस्तों पर खरीदे सकते हैं और इस पर नो कॉस्ट एमी सुविधा उपलब्ध दी गई है इस लैपटॉप पर 4,100 तक का एक्सचेंज ऑफर और अमेजॉन पे आइसीआइसीआइ बैंक की क्रेडिट कार्ड से 674 रुपए का कैशबैक ऑफर दिया गया है। एसबीआई बैंक ने अपना क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से इस लैपटॉप पर ₹2500 का डिस्काउंट दिया है। इस लैपटॉप के अंदर 15.6 इंच की एचडी 768 पिक्सल की एलइडी डिस्प्ले दी गई है। इसके अंदर युएसबी ब्लूटूथ वी-फी और एचडीएमआई पोर्ट दी गई है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम विंडो 11 हम पर काम करता है और इसमें इंटेल कोर सेलेरोन N4500 का प्रोसेसर दिया गया है इसके अंदर 8GB रैम और 512 जीबी का स्टोरेज देखने को मिल जाता है। इस लैपटॉप को 1.5 किलोग्राम के वेट में काफी हल्का और पोर्टेबल डिजाइन में बनाया गया है।

HP 15 (2025) Laptop deals

इस लैपटॉप की एमआरपी 25,999 रुपए दी गई है लेकिन अमेजॉन ने इस पर 14% का डिस्काउंट दिया है जिसके बाद इसकी इफेक्टिव प्राइस 22,340 रुपए हो गई है इस लैपटॉप पर 1,083 रुपए का एमी प्लान दिया गया है जिससे आप इसको आसानी से खरीद सकते हैं। इस लैपटॉप पर ₹4100 का एक्सचेंज ऑफर और अमेजॉन पे आइसीआइसीआइ बैंक के क्रेडिट कार्ड से ₹670 का डिस्काउंट दिया गया है। इस लैपटॉप के अंदर 15.6 इंच की फुल एचडी 768 पिक्सल, 250 नाइट्स ब्राइटनेस एंटी ग्लेयर डिस्प्ले दी गई है। इसमें इंटेल यूएचडी ग्राफिक देखने को मिल जाता है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 11 पर काम करता है और इसमें इंटेल सेलरोन ड्यूल कोर n4500 का प्रोसेसर दिया गया है। इसकी कनेक्टिविटी में एचडीएमआई पोर्ट यूएसबी पोर्ट वाई-फाई ब्लूटूथ माइक्रोफोन आरजे 45 कोंबो जैक आदि दी गई है। इस लैपटॉप में 720 पिक्सल का एचडी कैमरा दिया गया है। इस लैपटॉप को 1.5 किलोग्राम के वेट में काफी हल्का पतला पोर्टेबल और प्रीमियम लुक बनाया गया है।

Lenovo IdeaPad 1 Laptop deals

Laptop Deals
Laptop Deals

इस लैपटॉप की एमआरपी 36,560 रुपए दी गई है लेकिन अमेजॉन ने इस पर 30% का डिस्काउंट दिया है जिसके बाद इसकी इफेक्टिव प्राइस 25,480 रुपए हो गई है। इस लैपटॉप पर 1,235 रुपए का एमी प्लान दिया गया है और इस पर नो कॉस्ट एमी सुविधा भी उपलब्ध है। इस लैपटॉप पर 2% का कूपन डिस्काउंट दिया गया है। और इस पर ₹4100 तक का एक्सचेंज ऑफर भी देखने को मिल जाता है। अमेजॉन पे से आप इस पर ₹1259 का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। इस लैपटॉप में 15.6 इंच की एचडी 768 पिक्सल 220 नाइट ब्राइटनेस की एंटी ग्लेयर डिस्प्ले दी गई है। और इसमें 8GB रैम और 512 जीबी का स्टोरेज दिया गया है। इसके अंदर विंडो 11 होम का ऑपरेटिंग सिस्टम इंटेल सेलेरोन N4500 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें एचडीएमआई पोर्ट यूएसबी पोर्ट वाई-फाई ब्लूटूथ आदि की कनेक्टिविटी दी गई है। इस लैपटॉप को अल्ट्रा पतला और 1.55 किलोग्राम के वेट में काफी हल्का और प्रीमियम लुक में बनाया गया है।

Leave a Comment