आजकल बजट फ्रेंडली लैपटॉप्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है और ऐसे में best laptop deals पर ध्यान देना बेहद ज़रूरी है। अगर आपका बजट ₹30,000 तक है, तो मार्केट में आपको Acer और Asus जैसे टॉप ब्रांड्स की शानदार डील्स मिल रही हैं। ये दोनों ही ब्रांड्स अपने रीलायबल परफॉर्मेंस, लेटेस्ट फीचर्स और लंबी बैटरी लाइफ के लिए जाने जाते हैं।
₹30,000 के अंदर मिलने वाले ये लैपटॉप्स स्टूडेंट्स, ऑफिस प्रोफेशनल्स और उन यूज़र्स के लिए बेस्ट हैं जिन्हें रोज़मर्रा के काम जैसे ऑनलाइन क्लासेस, वेब ब्राउज़िंग, वीडियो स्ट्रीमिंग और डॉक्यूमेंट्स पर काम करना होता है। खास बात यह है कि इन laptop deals में आपको दमदार प्रोसेसर, अच्छे ग्राफिक्स और स्मूथ मल्टीटास्किंग का कॉम्बिनेशन भी मिलता है।
अगर आप बजट में एक पावरफुल और भरोसेमंद मशीन चाहते हैं, तो Acer और Asus की ये laptop deals आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस साबित होंगी
Acer Aspire Lite Laptop deals

इस लैपटॉप की एमआरपी 44,990 रुपए दी गई है लेकिन अमेजॉन में इस पर लिमिटेड टाइम डील्स ऑफर के तहत 36% का डिस्काउंट दिया है जिसके बाद इसकी इफेक्टिव प्राइस 28,900 रुपए हो गई है। इस लैपटॉप को 1405 रुपए की आसान किस्तों के साथ खरीद सकते हैं। और इस पर 4,100 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर और अमेजॉन पे आइसीआइसीआइ बैंक की क्रेडिट कार्ड से 869 रुपए का कैशबैक ऑफर दिया गया है। एसबीआई बैंक की क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से इस लैपटॉप पर ₹3000 का डिस्काउंट दिया गया है। इस लैपटॉप के अंदर 15.6 इंच की फुल एचडी 1080 पिक्सल की हाई ब्राइटनेस वाली डिस्प्ले दी गई है। और इसके अंदर 8GB रैम और 512 जीबी का स्टोरेज दिया गया है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 11 पर काम करता है और इसमें AMD Radeon ग्राफिक और AMD ryzen 3 का प्रोसेसर दिया गया है। इसकी कनेक्टिविटी में वाई-फाई ब्लूटूथ यूएसबी पोर्ट दी गई है। इस लैपटॉप को 1.6 किलोग्राम के वेट में काफी पतला और प्रीमियम लुक में बनाया गया है।
ASUS Vivobook Go 14 Laptop deals

एसुस लैपटॉप की एमआरपी 43,990 रुपए दी गई है लेकिन लिमिटेड टाइम डील्स ऑफर के तहत इस पर 32% का डिस्काउंट दिया गया है जिसके बाद इसकी इफेक्टिव प्राइस 29,990 रुपए हो गई है इस लैपटॉप को 1454 की आसान किस्तों पर खरीद सकते हैं और इस पर नो कॉस्ट एमी सुविधा उपलब्ध दी गई है। 4,100 रुपए तक का इस पर एक्सचेंज ऑफर और अमेजॉन पर आइसीआइसीआइ बैंक के क्रेडिट कार्ड से 899 रुपए का कैशबैक ऑफर दिया गया है। एसबीआई बैंक ने इस पर क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से₹4000 का डिस्काउंट दिया है। इस लैपटॉप के अंदर 14 इंच की फुल एचडी 1080 पिक्सल की 60 हर्ट्स रिफ्रेश रेट वाली 250 नाइट्स ब्राइटनेस की डिस्प्ले दी गई है। और इसके अंदर विंडो 11 का ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ माइक्रोसॉफ्ट 365 बेसिक 100gb क्लाउड स्टोरेज के साथ एक साल के लिए फ्री दिया गया है और ऑफिस होम 2024 आजीवन वैधता के साथ दिया गया है। इसके अंदर 8GB रैम 512 जीबी का स्टोरेज देखने को मिल जाता है। इसके अंदर AMD ryzen 3 प्रोसेसर दिया गया है और AMD Radeon ग्राफिक देखने को मिल जाता है। डिसकस थे एचटीएमएल पोर्ट यूएसबी पोर्ट के साथ कई सारी कनेक्टिविटी दी गई है। इस लैपटॉप में 720 पिक्सल का एचडी कैमरा और प्राइवेसी शटर दिया गया है। इस लैपटॉप को 1.38 किलोग्राम के वेट में काफी हल्का पोर्टेबल डिजाइन में बनाया गया है।
Acer travel Lite 14 Laptop deals

इस लैपटॉप की एमआरपी 59,990 रुपए दी गई है लेकिन अमेजॉन ने इस पर 50% का डिस्काउंट दिया है जिसके बाद इसकी इफेक्टिव प्राइस 30,000 रुपए हो गई है इस लैपटॉप को 1033 रुपए की नो कॉस्ट एमी पर खरीद सकते हैं। और इस पर 4,100 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर और अमेजॉन पर आइसीआइसीआइ बैंक के क्रेडिट कार्ड से 903 रुपए का कैशबैक ऑफर दिया गया है। इस लैपटॉप के अंदर 14 इंच की फुल एचडी एलइडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080 पिक्सल दिया गया है। इसके अंदर विंडो 11 का ऑपरेटिंग सिस्टम और एमएस ऑफिस 2021 दिया गया है। इस लैपटॉप को परफेक्ट मल्टी टास्किंग और विश्वसनीय गति के लिए AMD ryzen 3 के प्रोसेसर से लैस किया गया है और इसमें अल्ट्रा एचडी ग्राफिक दिया गया है। इसके अंदर 16GB का रैम और 512 जीबी का स्टोरेज दिया गया है। लैपटॉप को 1.34 किलोग्राम के वेट में काफी हल्का पोर्टेबल डिजाइन बनाया गया है।